India vs Bangladesh Dubai Weather: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने अभियान की शुरुआत के लिए तैयार है। टूर्नामेंट का आगाज बुधवार (19 फरवरी) से हो गया है और दूसरे दिन टीम इंडिया एक्शन में नजर आने वाली है। रोहित शर्मा एंड कंपनी का पहला मैच टूर्नामेंट में बांग्लादेश से है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। इसके लिए दोनों ही टीमें जमकर तैयारी की है ताकि टूर्नामेंट का जीत से आगाज किया जाए और आगे की राह मुश्किल न हो। हालांकि, हाल ही में दुबई में बारिश भी हुई और ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या आज मैच के दौरान भी मौसम की मार देखने को मिलेगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि 20 फरवरी को दुबई में कैसा मौसम रहने वाला है और मैच में बारिश का खलल देखने को मिलेगा या नहीं।
भारत-बांग्लादेश मैच से पहले जानें दुबई के मौसम का हाल
भारत बनाम बांग्लादेश मैच का इंतजार कर रहे फैंस को गुड न्यूज बता दें कि मुकाबले के दौरान बारिश की बहुत अधिक संभावना नहीं है लेकिन गेम के दौरान बादल छाए रहेंगे। पहले गेंदबाजी करना आदर्श होगा क्योंकि ओस खेल के दूसरे पारी में भूमिका निभा सकती है। एक्यूवेदर के अनुसार, वर्षा की 25% संभावना है और हवा की गति 25 किमी/घंटा होगी। हालांकि, अगर बारिश हुई और ज्यादा देर का खलल हुआ तो फिर फैंस को निराश होना पड़ सकता है, क्योंकि मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है।
मैच के रद्द होने पर भारत की राह होगी मुश्किल
अगर बांग्लादेश के खिलाफ इंद्रदेव ने मेहरबानी दिखाई तो फिर भारत की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है। दरअसल, पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जीत का दावेदार माना जा रहा है और अगर टीम इंडिया सफल हुई तो उसे 2 अंक मिल जाएंगे और फिर उसे अपने अगले दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक जीत से भी आगे जाने की राह मिल सकती है। लेकिन अगर भारत-बांग्लादेश मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। ऐसी स्थिति में टीम इंडिया के लिए अपने अगले दोनों मैचों में जीत जरूरी हो जाएगी, जो आसान काम नहीं होगा। इसी वजह से भारतीय टीम और उसके फैंस चाहेंगे कि बांग्लादेश के खिलाफ बारिश ना आए और टीम इंडिया जीत हासिल कर पूरे अंक अपने खाते में जोड़े।