IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत (PHOTO-BCCI)
बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत (PHOTO-BCCI)

दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 148 रन ही बना सकी, बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुशफिकुर रहीम को उनकी नाबाद 60 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश की भारत के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ये पहली जीत है।

आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस हार पर किसने क्या कहा:

इरफान पठान ने बांग्लादेश के जीत की बधाई दी और मुशफिकुर रहीम की शानदार पारी की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में भारतीय टीम की वापसी की उम्मीद भी जताई।

एक यूजर ने ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किए जाने की मांग की।

एक यूजर ने लिखा कि इस वक्त भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर को मिस कर रही है।

एक यूजर ने लिखा कि खलील अहमद ने अभी तक 11 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलो में गेंदबाजी की है और उसमें से 7 बार एक पारी में 35 से ज्यादा रन दिए हैं।

एक अन्य यूजर ने मुशफिकुर रहीम की पारी की तारीफ की और लिखा कि जब 12 गेंद पर 22 रन चाहिए थे तो उन्होंने लगातार 4 चौके लगाकर बांग्लादेश को मैच जिता दिया। भारत के लिए ये बड़ी चेतावनी है कि बिना जसप्रीत बुमराह के डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी काफी कमजोर है।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बांग्लादेश को जीत की बधाई दी और मुशफिकुर रहीम की पारी की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारतीय टीम इस अनुभव से सीखेगी और सीरीज में वापसी करेगी।

बांग्लादेश बोर्ड ने भी ट्वीट कर अपनी टीम को भारत के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहली जीत की बधाई दी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता