दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 148 रन ही बना सकी, बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुशफिकुर रहीम को उनकी नाबाद 60 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश की भारत के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ये पहली जीत है।आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस हार पर किसने क्या कहा:इरफान पठान ने बांग्लादेश के जीत की बधाई दी और मुशफिकुर रहीम की शानदार पारी की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में भारतीय टीम की वापसी की उम्मीद भी जताई।Well done #Bangladesh for winning the first https://t.co/KBwdhHvXNY inning from #mushfiqur But m looking forward to India’s comeback in next two #IndvsBan— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 3, 2019एक यूजर ने ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किए जाने की मांग की।It's time,Team India should choose this young talent into team instead of underperforming & disconcerting Rishabh Pant. #SanjuSamson #IndvsBan pic.twitter.com/r9r2mD17F8— Sameem Sheikh (@myselfsameem) November 3, 2019एक यूजर ने लिखा कि इस वक्त भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर को मिस कर रही है।Right now, are you miss this duo ?#INDvBAN #IndvsBan pic.twitter.com/qyLqTVRBEB— Ankur (@imAnkur30) November 3, 2019एक यूजर ने लिखा कि खलील अहमद ने अभी तक 11 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलो में गेंदबाजी की है और उसमें से 7 बार एक पारी में 35 से ज्यादा रन दिए हैं।Khaleel Ahmed has bowled 11 T20I games and 7 times he has conceded 35 or more runs in an innings...— Broken Cricket (@BrokenCricket) November 3, 2019एक अन्य यूजर ने मुशफिकुर रहीम की पारी की तारीफ की और लिखा कि जब 12 गेंद पर 22 रन चाहिए थे तो उन्होंने लगातार 4 चौके लगाकर बांग्लादेश को मैच जिता दिया। भारत के लिए ये बड़ी चेतावनी है कि बिना जसप्रीत बुमराह के डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी काफी कमजोर है।Brilliant knock from Mushfiqur Rahim. On a crap pitch, he's looked superb - with 22 needed from 12, he blazed four consecutive boundaries off Khaleel Ahmed. Game Bangladesh.Big warning to India that without Bumrah they're vulnerable to a death over ambush. #INDvBAN— Ben Jones (@benjonescricket) November 3, 2019पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बांग्लादेश को जीत की बधाई दी और मुशफिकुर रहीम की पारी की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारतीय टीम इस अनुभव से सीखेगी और सीरीज में वापसी करेगी।Congratulations @BCBtigers on the win. Brilliant knock from Mushfiqur. I am sure the young Indian players will learn from this experience and bounce back strongly. #IndvsBan— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 3, 2019बांग्लादेश बोर्ड ने भी ट्वीट कर अपनी टीम को भारत के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहली जीत की बधाई दी।Bangladesh Win! Tigers take a 1-0 lead in the 3-match T20I series against India with a emphatic 7-wicket victory at Delhi.#BANvIND #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/JqNOEW5Kpt— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) November 3, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं