भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। बांग्लादेश की पहली पारी के 150 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन के स्कोर 493/6 पर पारी समाप्त घोषित की और 343 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 213 रनों पर सिमट गई। मयंक अग्रवाल को 243 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारत के द्वारा पारी समाप्त घोषित करने के बाद तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू हुई, लेकिन एक बार फिर मेहमान टीम की शुरुआत खराब हुई। पहली पारी में बांग्लादेश के दोनों ओपनर ने 6-6 का स्कोर बनाया था और दूसरी पारी में भी इमरुल कायेस और शादमान इस्लाम 6-6 रन बनाकर ही आउट हुए एवं इसके कारण स्कोर 16/2 हो गया था। इसके बाद 37 के स्कोर पर बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक़ भी 7 रन बनाकर आउट हुए। 15वें ओवर में मोहम्मद मिथुन भी 20 रन बनाकर आउट हुए और बांग्लादेश का स्कोर 44/4 हो गया था। तीसरे दिन पहले सत्र के बाद मुशफिकुर रहीम 9 और महमुदुल्लाह 6 रन बनाकर नाबाद थे।
लंच के बाद 27वें ओवर में 72 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने महमुदुल्लाह (15) को आउट किया और बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन आउट चुकी थी। इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने लिटन दास (35) के साथ छठे विकेट के लिए 63 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 135 के स्कोर पर अश्विन ने लिटन दास को आउट करके बांग्लादेश को छठा झटका दिया। हालाँकि इसके बाद रहीम ने मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर टीम को दूसरे सत्र में और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 56 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी थी। रहीम ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 53 रन बनाकर नाबाद थे। मेहदी हसन भी 38 रन बनाकर नाबाद थे और लंच से चाय के बीच मेहमान टीम ने 32 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाये।
चाय के बाद बांग्लादेश की टीम 69.2 ओवर में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुशफिकुर रहीम ने 64 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार, अश्विन ने तीन, उमेश यादव ने दो और इशांत शर्मा ने एक विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा, जो भारत का पहला डे-नाईट टेस्ट होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
बांग्लादेश: 150 एवं 213
भारत: 493/6 पारी घोषित