भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। बांग्लादेश की पहली पारी के 150 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन के स्कोर 493/6 पर पारी समाप्त घोषित की और 343 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 213 रनों पर सिमट गई।आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर किसने क्या कहा:पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा ' भारत की एक और बेहतरीन जीत। भारतीय बल्लेबाजों ने तो जबरदस्त प्रदर्शन किया ही लेकिन जिस तरह से तीनों तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को डराकर आउट किया वो देखकर काफी अच्छा लगा। पूरी तरह से ये एक टीम परफॉर्मेंस है।'One more comprehensive win for Team India. While the batting was excellent, it was very exciting to see the way the three Indian quick bowlers intimidated the batsmen. Complete team performance. #INDvBAN @StarSportsIndia— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 16, 2019बीसीसीआई ने भी ट्वीट किया और कहा कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम की स्थिति और मजबूत हो गई है।#TeamIndia go one up in the series, and that's another big heap of points on the board in the World Test Championship.Well done, boys 🔥🔥#INDvBAN pic.twitter.com/klYjOQxCKy— BCCI (@BCCI) November 16, 2019आकाश चोपड़ा ने लिखा ' भारतीय टीम का जो बॉलिंग अटैक इस वक्त है वो शायद दुनिया की सबसे बेहतरीन टेस्ट बॉलिंग अटैक है। हर तरह की परिस्थितियों में ये गेंदबाजी आक्रमण शानदार है। ऑस्ट्रेलिया इसके आस-पास है, इसके अलावा और कोई टीम नहीं।Simply how good this Indian team is....the bowling attack is, perhaps, the best Test bowling attack in the world. Across all kind of surfaces. Australia will come close. No other team will. #IndvBan #worldtestchampionship— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 16, 2019मोहम्मद कैफ ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी और कहा कि ये देखकर अच्छा लग रहा है कि हमारे तेज गेंदबाज बल्लेबाजों के मन में दहशत पैदा कर रहे हैं।Fantastic win for Team India and so great to see our fast bowlers creating havoc and fear in the minds of batsman. #INDvBAN— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 16, 2019भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी टीम की शानदार जीत के बाद ट्वीट करते सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।Top notch performance💯Way to go boys 👌 #INDvBAN pic.twitter.com/frTeHr5DNj— Virat Kohli (@imVkohli) November 16, 2019एक यूजर ने लिखा कि अगर विराट कोहली इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज और जीत लेते हैं तो एक कप्तान के तौर पर वो पूर्ण रूप से सफल हो जाएंगे।Win the series in NZ , SA and England. King Kohli legacy will be complete .— Cricket freak♥️ (@naveensurana05) November 16, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं