IND vs BAN: प्रदूषण के बाद भी भारत-बांग्लादेश मैच दिल्ली में ही होगा- सौरव गांगुली

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण के बाद भी भारत-बांग्लादेश टी20 मैच अपने तय समय पर होगा। दिवाली के कुछ दिनों बाद से दिल्ली की वायु प्रदूषित है और लोगों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में कहा जा रहा था कि मुकाबला दिल्ली में होगा या नहीं।

गांगुली ने स्पष्ट किया कि टिकट, दर्शक और अन्य कई चीजों की तैयारियां पूरी हो चुकी है इसलिए यह मैच अब दिल्ली में ही होगा। इसके लिए दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन से बात की गई है। अब इसे रोका नहीं जा सकता क्योंकि देरी काफी हो गई है। मैं जानता हूँ कि उत्तर भारत में दिवाली के बाद मौसम थोड़ा ठीक नहीं होता लेकिन अब मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:भारत के ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर और नरेंद्र मोदी आ सकते हैं

गौरतलब है कि प्रदूषण की समस्या के चलते 2017 में एक टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम मैच में मास्क पहनकर खेली थी। हालांकि कुछ तो उसमें दिखावा था क्योंकि श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर पीटा था। श्रीलंका के फील्डर मास्क पहनकर बार-बार शिकायत कर रहे थे तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनको बल्लेबाजी के लिए बुलाया। फील्डिंग में मास्क पहनकर खेलने वाली श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी में बिना मास्क के खेलने लगी थी।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पहला टी20 मैच 3 नवम्बर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी भी प्रैक्टिस के दौरान मास्क पहने दिखे। मेहमान टीम शाकिब अल हसन को प्रतिबंधित किये जाने के बाद उतनी सुदृढ़ नजर नहीं आ रही है। कप्तान के जाने से टीम के मनोबल पर भी असर पड़ेगा और इसका प्रभाव प्रदर्शन में साफ़ तौर पर दिखेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now