बांग्लादेश ने दिल्ली में गए पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हराया और पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज़ की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 20वें ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मुशफिकुर रहीम को उनकी 60 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं पहले मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# बांग्लादेश ने 9 मैचों में पहली बार भारतीय टीम को हराया। इससे पहले भारतीय टीम ने लगातार आठ मैचों में बांग्लादेश को हराया था।
# यह कुल मिलाकर 1000वां टी20 अंतरराष्ट्रीय था और बांग्लादेश ने ऐतिहासिक मैच में इतिहास रचा।
# रोहित शर्मा (99 मैच): भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का रिकॉर्ड और इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी (98 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा। सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के मामले में विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब मलिक (111 मैच) के नाम दर्ज़ है और रोहित शर्मा अब शहीद अफरीदी (99 मैच) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
# रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सभी नौ मैच खेले हैं।
# बांग्लादेश की पहली ऐसी टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत जब टीम में शाकिब अल हसन और तमीम इक़बाल दोनों मौजूद नहीं थे।
# भारत की तरफ से शिवम दुबे (82वें खिलाड़ी) और बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम (67वें) ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।
# मैच रेफरी रंजन मदुगाले का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे व्यक्ति बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के जेफ़ क्रो (119 मैच) ने बनाया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 03 Nov 2019, 22:59 IST