Kanpur Weather And Rain Update 28th September : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। हालांकि इस दौरान पहले दिन का खेल पूरी तरह से नहीं हो पाया। बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का खेल ही हो पाया। इस दौरान बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। हालांकि बरसात ने पहले दिन के खेल का मजा किरकिरा कर दिया।
अब फैंस के मन में यही सवाल होगा कि क्या पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी बरसात होगी या आसमान साफ रहेगा। हम आपको बताते हैं कि कानपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का मौसम कैसा रह सकता है। क्या बारिश एक बार फिर खलल डालेगी या फिर 28 सितंबर को पूरे दिन का खेल हो पाएगा।
कानपुर में तीसरे दिन भी है बारिश की संभावना
कानपुर में खेल के तीसरे दिन यानि शनिवार को भी बरसात हो सकती है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक 80 प्रतिशत तक बरसात कानपुर में हो सकती है। दिन में तीन घंटे तक बरसात की संभावना जताई जा रही है। इसी वजह से कहा जा सकता है कि शनिवार को भी शायद पूरे दिन का खेल ना हो पाए। अगर तीन घंटे तक बरसात हो गई तो फिर आधे दिन के खेल पर असर पड़ सकता है। हालांकि फैंस यही दुआ करेंगे कि अब आगे बारिश ना हो ताकि वो मैच का पूरा आनंद ले सकें।
अगर अभी तक के खेल की बात करें तो पहला दिन दोनों ही टीमों के लिए मिला-जुला रहा। बांग्लादेश ने 107 रन जरूर बना लिए हैं लेकिन इस दौरान तीन विकेट भी गंवा दिए हैं। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाद जाकिर हसन अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वो 24 गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद शादमान इस्लाम 36 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कप्तान नजमुल हुसैन शंटो 57 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। खेल के पहले दिन मोमिनुल हक 40 और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की तरफ से आकाश दीप ने 2 विकेट लिए।