IND vs BAN: नागपुर में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब 

नागपुर में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला
नागपुर में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला

भारत ओर बांग्लादेश के बीच आज नागपुर में सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाना है। 3 मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर हैं। बांग्लादेश ने दिल्ली टी20, तो भारत ने राजकोट टी20 अपने नाम काम किया था। अब सभी की नजर नागपुर में होने वाले तीसरे टी20 पर होगी, जहां कोई विजेता मिलेगा।

नागपुर की विकेट की बात करें, वैसे तो बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी और कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसी ही उम्मीज जताई है। इसके अलावा विकेट से स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है और इससे निश्चित ही बांग्लादेश को फायदा हो सकता है, क्योंकि दिल्ली में उन्होंने इसी प्रकार ही विकेट पर भारत पर शिकंजा कसा था।

यह भी पढ़ें: नागपुर में होने वाले तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम के खिलाफ एक चीज जो और जाती है, वो ही इस ग्राउंड में टीम के आंकड़े। भारत ने अभी तक नागपुर में तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में टीम को करारी शिकस्त और एक मैच में जीत मिली है। भारत ने इस विकेट पर अपना पहला मुकाबला 9 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसे भारत 29 रनों से हार गया था। इसके बाद अगला मुकाबला भारत ने इस विकेट पर 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

हालांकि इस विकेट पर आखिरी मुकाबला 29 जनवरी 2017 को इंग्लैंड और भारत के बीच हुआ था। भारत ने इस मैच को 5 रनों से जीता था। दूसरी तरफ से इस विकेट पर बांग्लादेश का यह पहला ही मुकाबला होने वाला है।

नागपुर के मैदान में अभी तक 11 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को जीता है और सिर्फ 3 ही बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। इसे साफ हो जाता है कि नागपुर की विकेट पर टॉस काफी अहम हो जाता है और इसलिए दोनों टीमों के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा सही विकल्प रहेगा।

इसके अलावा भारतीय टीम भी अपने रिकॉर्ड को नागपुर में बेहतर करना चाहेगी। भारतीय टीम के लिए भी यह जीत काफी अहम होने वाली है, क्योंकि भारत ने अभी तक इस साल अपने घर में एक भी टी20 सीरीज नहीं जीती है।

अब देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को बेहतर कर पाती है या बांग्लादेश जीत हासिल करते हुए इतिहास रचने में कामयाब होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता