INDvBAN : विजय और कोहली के शतकों की बदौलत भारत ने पहले दिन बनाया 'विराट' स्कोर

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से हैदराबाद में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह अपने नाम किया। बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 356 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 111 और अजिंक्य रहाणे 45 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, मेजबान टीम की शुरुआत पहले ओवर में बिगड़ गई जब लोकेश राहुल (2 रन) को तस्कीन अहमद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में तस्कीन के विकेट को मिलाकर कुल 5 बार ही गेंदबाज पहले ओवर में विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। यहां से मुरली विजय (108) और चेतेश्वर पुजारा (83) ने भारतीय पारी को संभाला। हालांकि, पुजारा पर दबाव बनाने के लिए बांग्लादेशी कप्तान ने एक गलत रास्ता भी अपनाया था, लेकिन वह सफल नहीं हुए। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पुजारा-विजय ने दूसरे विकेट के लिए 178 रन की आकर्षक शतकीय साझेदारी की। मौजूदा घरेलू सत्र में विजय और पुजारा के बीच पांचवीं बार शतकीय साझेदारी हुई। पुजारा ने इस सत्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 1605 रन बना लिए हैं। यह भारतीय खिलाड़ी द्वारा प्रथम श्रेणी में बनाए सर्वाधिक रन हैं। पुजारा ने चंदू बोर्डे के 1604 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने 1964-65 में बनाया था। मेहदी हसन ने पुजारा को विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 177 गेंदों में 9 चौको की मदद से 83 रन की चमकीली पारी खेली। इसके बाद दर्शकों की गूंज के बीच विराट कोहली क्रीज पर आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जमाकर अपने इरादे स्पष्ट किये। कोहली और विजय ने फिर चायकाल तक भारत को नुकसान नहीं होने दिया। इसके बाद विजय ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक पूरा किया। उन्होंने 149 गेंदों में 11 चौको व एक छक्के की मदद से सैकड़ा जमाया। शतक पूरा करने के बाद विजय तैजुल की गेंद पर स्वीप शॉट मारने गए, लेकिन गेंद सीधे लेग स्टंप्स पर जाकर लगी। ओपनर ने 160 गेंदों में 12 चौके व एक छक्के की मदद से 108 रन की शानदार पारी खेली। विजय ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। इसके बाद कोहली ने रहाणे के साथ भारत को 300 रन के पार लगाया। कोहली ने मेहदी हसन की गेंद पर चौका जड़कर अपने करियर का 16वां शतक जमाया। कोहली ने अब तक सात देशों के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं और सभी के खिलाफ उन्होंने शतक बनाए हैं। विराट को अभी तक पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। भारतीय कप्तान और उप-कप्तान की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 122 रन की नाबाद साझेदारी की और भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से तश्किन अहमद, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन को एक-एक विकेट मिला। कोहली ने 141 गेंदों में 12 चौको की मदद से नाबाद 111 रन बनाए जबकि रहाणे ने 60 गेंदों में 7 चौको की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली। संक्षिप्त स्कोरकार्ड पहला दिन - भारत : 90 ओवर में 356/3 (विराट कोहली 111*, मुरली विजय 108)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications