प्रदूषण और धुंध के बीच दिल्ली में भारत और बांग्लादेश की टीमें पहले टी20 मैच में एक-दूसरे के आमने होंगी। दोनों टीमों में कप्तान एक समान फैक्टर होगा। रोहित शर्मा भारत के लिए और महमुदुल्लाह बांग्लादेश के लिए कप्तानी करेंगे। रविवार का दिन होने की वजह से दर्शकों के लिए भी एक राहत की बात कही जा सकती है। प्रदूषण के कारण स्टेडियम के आस-पास के हिस्सों में पानी का छिड़काव किया गया है।
स्टेडियम का नाम अरुण जेटली के नाम पर रखने के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। स्मोग को लेकर मैच रद्द करने की मांग भी हुई थी लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे नकार दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच ने भी खेलने के लिए सहमति जताई थी और कहा था कि इतना प्रदूषण भी नहीं है कि खिलाड़ी जिन्दा भी नहीं रह सके।
यह भी पढ़ें:भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
दोनों टीमों की बाद की जाए तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन खतरनाक साबित हो सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन के जाने से आधी नजर आने लगी है। महमुदुल्लाह के लिए यह बिलकुल नया अनुभव होगा। इसके अलावा उनके ओपनर खिलाड़ी तमीम इक़बाल भी टीम में नहीं हैं। भारत के लिए विराट कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल को नम्बर तीन पर देखा जा सकता है।
विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले संजू सैमसन पर भी नजरें रहेंगी। ऋषभ पन्त और सैमसन में से किसे जगह मिलती है, यह देखने वाली बात होगी। शिवम् दुबे ऑल राउंडर के तौर पर खेल सकते हैं लेकिन उनके आने से टीम में 2 नियमित तेज गेंदबाज देखे जा सकते हैं। शाम के समय ओस की भूमिका देखने को मिल सकती है। दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। स्पिनरों को मदद कम मिलने की उम्मीद जताई जा सकती है।
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक आठ टी\20 मैच खेले गए हैं और हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। इस मुकाबले में भी बांग्लादेश के लिए चीजें आसान नहीं होगी। मौसम शाम के समय थोड़ा ठंडा रहने के आसार हैं।
मैच का सीधा प्रसारण
मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार एप्प इस्तेमाल करने वाले लोग भी इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।