कोलकाता में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन के शुरूआती सेशन में रोहित शर्मा ने स्लिप में एक हाथ से शानदार कैच लिया। इसके बाद दर्शकों ने उनके लिए हूटिंग भी की। रोहित शर्मा के इस कैच की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक को वापस पवेलियान की राह दिखाई। वे खाता भी नहीं खोल पाए।What a stunner by @ImRo45 , Silently cementing his name as one of the best slip cathcher in world cricket.👏#RohitSharma #INDvsBAN pic.twitter.com/t5b0yMmFqs— Debashish Kar (@imdebashishkar) November 22, 2019बांग्लादेश की पारी के ग्यारहवें ओवर की पहली गेंद उमेश यादव ने ऑफ़ स्टंप पर डाली, यह पिच पर गिरकर बाहर की तरफ निकली और मोमिनुल हक के बल्ले का किनारा लगा। दूसरी स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने दाईं और गोता लगाते हुए कैच को एक हाथ से पकड़कर बंगलादेशी कप्तान को पवेलियन की राह दिखाई। मोमिनुल हक बांग्लादेश की पारी में आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उनसे पहले इमरुल कायेस पवेलियन लौट चुके थे।दर्शकों में पिंक बॉल टेस्ट को लेकर काफी उत्साह देखा गया। रोहित शर्मा के कैच के बाद उन्होंने हूटिंग की। मैदान पर पहले सेशन के दौरान चालीस हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद रहे। पिच पर थोड़ी घास नजर आ रही है जिससे भारतीय तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है। गेंद दोनों तरफ स्विंग होती हुई भी नजर आ रही है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।