बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए नेट्स पर प्रैक्टिस करते समय रोहित शर्मा गेंद लगने के बाद चले गए। उन्हें थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने अभ्यास करा रहे थे। हालांकि रोहित शर्मा के चलने के अंदाज से ऐसा लगा कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है मगर वे पांव में गेंद लगने के बाद चले गए। भारतीय टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास मैच कर रही थी तब यह घटना हुई।
हिंदुस्तान टाइम की एक रिपोर्ट के मुताबिक बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और सेनेविरत्ने ने रोहित शर्मा को ठीक करने का प्रयास जरुर किया लेकिन वे नहीं रुके। हालांकि जाने के बाद उनके हाव भाव से नजर आया कि उन्हें ज्यादा चोट शायद नहीं लगी है। जब वे नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो अच्छे टच में नजर आ रहे थे। कुछ गेंदों पर उन्होंने कवर ड्राइव भी लगाया और शार्दुल ठाकुर की कुछ गेंदों पर कदमों का इस्तेमाल भी किया। फ्रंट फुट पर भी अच्छा खेल रहे थे।
यह भी पढ़ें:भारत के ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर और नरेंद्र मोदी आ सकते हैं
भारतीय टीम के साथ एशिया कप 2018 में सेनेविरत्ने थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के तौर पर जुड़े थे। उन्होंने सिर्फ 2 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं लेकिन थ्रोडाउन में माहिर माने जाते हैं। भारतीय टीम यही चाहेगी कि रोहित शर्मा की चोट ज्यादा गंभीर ना हो और मैच वाले दिन टीम पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरे। विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा कर रहे हैं।
भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी और बांग्लादेश के लिए आसान नहीं रहेगा क्योंकि उनके कप्तान 2 दिन पहले भ्रष्ट आचरण की जानकारी न देने के कारण बैन हुए हैं। टीम के लिए मानसिक तौर पर यह चीज कतई सही नहीं कही जा सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।