IND vs BAN: सैफ हसन चोट के कारण भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

  सैफ हसन
 सैफ हसन

कोलकाता में भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। रिजर्व ओपनर बल्लेबाज सैफ हसन मैच से बाहर हो गए हैं। उंगली में सूजन की वजह से उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा है। डे-नाइट के रूप में होने वाला यह मैच 22 नवम्बर से शुरू होगा। 21 वर्षीय खिलाड़ी कोलकाता टेस्ट में डेब्यू करने वाला था।

Ad

इंदौर टेस्ट में बारहवें खिलाड़ी के रूप में फील्डिंग करते हुए हसन को ऊँगली में चोट लगी थी। पहले यह देखा जा रहा था कि दूसरे टेस्ट से पहले यह ठीक हो जाएगी। स्थिति यथावत रहने के कारण कोलकाता टेस्ट के दो दिन पहले उनके बाहर होने की खबर आई है।

यह भी पढ़ें:पिंक बॉल से होने वाले डे-नाइट टेस्ट के चार दिन के सभी टिकट बिके- रिपोर्ट

मेडिकल टीम लगातार हसन के साथ है और उनका कहना है कि रेस्ट देने से उन्हें पूरी तरह ठीक होने में मदद मिलेगी। चोट को ध्यान में रखते हुए सैफ हसन को मुकाबले से बाहर रखने का निर्णय लिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की घोषणा की।

बांग्लादेश की टीम को टॉप ऑर्डर में बदलाव करने की जरूरत थी। सैफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार थे लेकिन अब ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा। शदमान इस्लाम और इमरुल कायेस इंदौर टेस्ट की दोनों पारियों में 24 रन बना पाए थे। ओपनर बल्लेबाजों की तरफ से शानदार शुरुआत मिलनी जरूरी होती है। हसन के बाहर होने पर बांग्लादेश की टीम को अब उन्हीं ओपनर बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरना होगा।

भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में आगे चल रही है। दूसरे मैच में भी बांग्लादेश का पलड़ा कमजोर नजर आ रहा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications