भारतीय टीम ने राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर 16वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा ने अपने 100वें मैच में 85 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दोनों टीमों ने पिछले मैच की टीम में कोई बदलाव नहीं किया। बांग्लादेश की शुरुआत काफी अच्छी रही और लिटन दास एवं मोहम्मद नईम ने पावरप्ले के 6 ओवर में टीम को 50 के स्कोर के पार पहुंचा दिया था। हालाँकि आठवें ओवर में 60 के स्कोर पर भारतीय टीम को पहली सफलता मिली और लिटन दास 29 रन बनाकर रन आउट हुए।
मोहम्मद नईम और सौम्य सरकार ने टीम को 10 ओवर में 78/1 के स्कोर तक पहुंचा दिया था, लेकिन 11वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने नईम (36) को पवेलियन भेजा। 13वें ओवर में बांग्लादेश को 97 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा और पिछले मैच के हीरो मुशफिकुर रहीम सिर्फ 4 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गए और उसी ओवर में 103 के स्कोर पर सौम्य सरकार (20 गेंद 30) भी आउट हो गए।
17वें ओवर में 128 के स्कोर पर अफीफ होसैन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। महमुदुल्लाह ने 21 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 19वें ओवर में उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया और इस वजह से बांग्लादेश के 160 के स्कोर के पार जाने की उम्मीदों को झटका लगा। अमीनुल इस्लाम और मोसद्देक होसैन ने 6-6 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में बांग्लादेश ने सिर्फ 41 रन बनाये। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने दो और दीपक चाहर, खलील अहमद एवं वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।
154 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा ने शिखर धवन के साथ 118 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। रोहित ने अपना 18वां अर्धशतक लगाया और सिर्फ 43 गेंदों में 6 छक्के एवं 6 चौके की मदद से 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली। शिखर धवन ने 27 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली और 11वें ओवर में पहले विकेट के तौर पर आउट हुए।
13वें ओवर में रोहित शर्मा भी आउट हो गए, लेकिन उसके बाद श्रेयस अय्यर (13 गेंद 24*) और केएल राहुल (11 गेंद 8*) ने 29 रन जोड़े और टीम को 26 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ अमीनुल इस्लाम ही सफल रहे और उन्होंने दो विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
बांग्लादेश: 153/6 (मोहम्मद नईम 36, युजवेंद्र चहल 2/28)
भारत: 154/2 (रोहित शर्मा 85, अमीनुल इस्लाम 2/29)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं