India vs Bangladesh second test Day 5 Kanpur Weather Update: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। मुकाबले के पहले तीन दिन में से दो दिन का खेल पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया, जबकि पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हुआ था। हालांकि, चौथे दिन मौसम ने साथ दिया और पूरा खेल हुआ, जिसकी वजह से अब इस मैच में नतीजे की भी संभावना नजर आ रही है और भारत का पलड़ा भारी लग रहा है। इसी वजह से अगर पांचवें दिन यानी मंगलवार (1 अक्टूबर) को मौसम का साथ मिला तो फिर भारतीय टीम जीत दर्ज कर सकती है। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि आज बारिश होगी या नहीं। इसका जवाब हम आपको देने जा रहे हैं।
कानपुर में आज का मौसम कैसा रहेगा?
दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले मुकाबले के पहले दो दिन बारिश का अनुमान लगाया गया था और कुछ हुआ भी वैसा ही। दो नहीं बल्कि तीन दिन बारिश ने फैंस का रोमांच बेकार कर दिया। हालांकि, चौथे दिन मौसम ने राहत दी और अब पांचवें दिन भी बारिश के आसार नहीं हैं। AccuWeather के मुताबिक, कानपुर में आज बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है। वहीं, तापमान 28 डिग्री से 33 डिग्री के बीच रहेगा। तेज धूप रहेगी और हवा भी ज्यादा गति से नहीं चलेगी। ऐसे में हमें मंगलवार को बिना किसी रुकावट के खेल देखने को मिल सकता है।
भारत को बांग्लादेश को करना होगा जल्दी आउट
मैच की बात की जाए तो चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 के स्कोर पर सिमट गई। जवाब में भारत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 34.4 ओवर में ही 285/9 का स्कोर बनाकर 52 रन की बढ़त के साथ पारी को घोषित कर दिया। टीम इंडिया को पारी घोषित करने का फायदा भी मिला और खेल समाप्त होने से पहले बांग्लादेश के 26 के स्कोर तक दो विकेट भी चटका लिए। ऐसे में आखिरी दिन अब भारतीय टीम को बांग्लादेश के शेष आठ विकेट जल्द से जल्द लेने होंगे और फिर लक्ष्य को चेस करना होगा। ऐसे में अगर बांग्लादेश की टीम आसानी से आउट हो गई तो टीम इंडिया मुकाबले में जीत भी दर्ज कर सकती है।