India vs Bangladesh Kanpur Test Day 4 report: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। पिछले दो दिन से बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं हो पाई थी लेकिन चौथे दिन पूरा खेल हुआ, जिसकी वजह से अब इस मैच में नतीजे की भी उम्मीद नजर आ रही है। सोमवार को बांग्लादेश की पहली पारी 233 पर सिमटी, जिसके जवाब में भारत ने आक्रामक अंदाज में 285/9 का स्कोर बनाया। खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 26/2 का स्कोर बनाया और अभी भी टीम इंडिया की पहली पारी की बढ़त से 26 रन पीछे है।
मोमिनुल हक की जबरदस्त पारी
चौथे दिन 107/3 के स्कोर से बांग्लादेश ने अपनी पारी में आगे खेलने शुरू किया लेकिन 112 के स्कोर पर चौथा झटका लग गया और मुशफिकुर रहीम 32 गेंद पर 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद को लीव करने के प्रयास में बोल्ड हो गए। लिटन दास ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन फिर 13 रन बनाकर एक बड़े शॉट के प्रयास में रोहित शर्मा के जबरदस्त कैच के कारण आउट हो गए। शाकिब अल हसन भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, गिरते विकेटों के बीच मोमिनुल हक शानदार बल्लेबाजी करते रहे और फिर अपना शतक जड़ने में कामयाब हुए। मोमिनुल ने 107 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
भारत का तूफानी अंदाज में पलटवार
भारतीय पारी की तूफानी शुरुआत हुई। यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआत से आक्रामक रवैया अपनाया और इन दोनों के बीच 55 रन की साझेदारी हुई। रोहित ने 11 गेंद पर 23 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 51 गेंद पर 72 रन आए। इन दोनों के आउट हो जाने के बाद भी भारत की तरफ से तेज गति से रन बनाने का सिलसिला जारी रहा। शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 39 रन का योगदान दिया, जबकि विराट कोहली के बल्ले से 35 गेंद पर 47 रन की पारी आई। इसके बाद, केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और उन्होंने ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद पर सात चौके और दो छक्के लगाकर 67 रन की पारी खेली। इस तरह भारत ने अपनी पारी में 34.4 ओवर खेलने के बावजूद 52 रन की बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने चार-चार विकेट लिए।
भारत को पारी घोषित करने का मिला फायदा
टीम इंडिया ने 9 विकेट गिरते ही अपनी पहली पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने पर मजबूर कर दिया। इसका फायदा भी भारत को मिला। 11 ओवर के खेल में बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 26 के स्कोर तक दो विकेट खो दिए। जाकिर हसन 10 और हसन महमूद 4 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों को ही अश्विन ने अपना शिकार बनाया। स्टंप्स के समय शादमान इस्लाम 7 और मोमिनुल हक खाता खोले बिना मौजूद थे।