India declare 1st innings in Kanpur Test: कानपुर टेस्ट (IND vs BAN) के चौथे दिन बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए, जवाब में भारत ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इस तरह टीम इंडिया ने 52 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आए। इसके अलावा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल ने भी अहम योगदान दिया।
भारतीय पारी की धमाकेदार शुरुआत
बारिश के कारण इस मुकाबले में काफी समय खराब हो चुका है। इसी वजह से भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में तीन चौके लगाकर की, जबकि उनके जोड़ीदार कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पहली दो गेंद पर दो छक्के जड़कर इरादे साफ कर दिए। इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण भारत ने सिर्फ 3 ओवर में 50 रन जड़ दिए, जो किसी भी टीम द्वारा टेस्ट इतिहास में सबसे तेज भी रहे। इस साझेदारी का अंत 55 पर हुआ और रोहित 11 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दिखाया आक्रामक अंदाज
रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद भी यशस्वी जायसवाल ने अपना ताबड़तोड़ अंदाज जारी रखा और 31 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया, जो किसी भी भारतीय ओपनर द्वारा टेस्ट में सबसे तेज है। जायसवाल ने 51 गेंद पर 12 चौके और दो छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 39 रन का योगदान दिया। इसके अलावा, विराट कोहली के बल्ले से 35 गेंद पर 47 आए। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की और 43 गेंद पर 68 रन जड़ दिए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। निचले क्रम से आकाश दीप ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन बड़ा हिट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। आकाश ने 5 गेंद पर दो छक्के की मदद से 12 रन बनाए और उनके आउट होते ही पारी घोषित कर दी गई। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने चार-चार विकेट लिए।
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे तेज 50, सबसे तेज 100, सबसे तेज 150, सबसे तेज 200 और सबसे तेज 250 रन बनाने की उपलब्धि भी अपने नाम की।
पहली पारी को स्टंप्स से कुछ देर पहले घोषित कर भारत ने अपना दांव चला है। अब उसका प्रयास 52 रन की बढ़त के साथ-साथ बांग्लादेश को आज कुछ झटके देने का होगा। देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज कितने विकेट चटकाने में सफल रहते।