Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal Big Record : भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेट दिया। इसके बाद जब टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी तो काफी धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की। अगर भारत को इस मैच में जीतना है तो फिर तेजी से रन बनाकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी पर लाना होगा। इसी वजह से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शुरुआत भारतीय टीम को दी।
बांग्लादेश की टीम इससे पहले 233 रनों पर आउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। जबकि बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से वो एकमात्र बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की तूफानी बल्लेबाजी
इसके जवाब में जब टीम इंडिया बैटिंग करने के लिए उतरी तो फिर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने काफी धुआंधार शुरूआत दी। इन दोनों ने काफी तेज बैटिंग की। इसी वजह से महज 3 ओवर में ही 51 रन जोड़ दिए। टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह अब तक की सबसे तेज फिफ्टी है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तूफानी मोड में नजर आए। उन्होंने 11 गेंद पर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने भले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है लेकिन इस मैच में एकदम वो टी20 मोड में ही नजर आए। जबकि दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने भी काफी बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। यशस्वी ने 31 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। अब वो भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा।
अब इस मैच में ज्यादा समय नहीं बचा है। केवल कल का दिन ही बचा है। इसी वजह से टीम इंडिया को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर तेजी से रन बनाकर बांग्लादेश को दोबारा बल्लेबाजी करानी होगी। इसके बाद बांग्लादेश को जल्द से जल्द समेटना भी होगा, ताकि जीत हासिल कर सके। इन सबके लिए अब भारत के पास केवल डेढ़ ही दिन का वक्त बचा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया को यह मैच जीतना काफी जरूरी है। इसी वजह से टीम पूरी कोशिश कर रही है।