India vs Bangladesh Kanpur Weather Report : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया देखने को मिला है। कानपुर में तेज बारिश की वजह से पहले दिन का पूरा खेल नहीं हो पाया और यही खतरा अब दूसरे दिन के खेल पर भी मंडरा रहा है। कानपुर में रात में भी बारिश हुई और सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। इसी वजह से दूसरे दिन का खेल समय से नहीं शुरू हो पाया। जिस तरह का मौसम इस वक्त कानपुर में है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दूसरे दिन का पूरा खेल होना काफी मुश्किल है।
कानपुर में पहले दिन भी काफी बारिश हुई थी और इसी वजह से शुक्रवार को सिर्फ 35 ओवरों का ही खेल हो पाया था। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को भी 85 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान था और वैसा ही हो रहा है। कानपुर में सुबह से बारिश हो रही है। इसी वजह से अभी तक खेल नहीं शुरू हो पाया है। हालांकि बीच में बरसात रुक गई थी लेकिन दोबारा होने लगी है। इसी वजह से खेल का जल्द शुरू हो पाना काफी मुश्किल है। इस बात की पूरी संभावना है कि आधे से ज्यादा दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो सकता है। टीम इंडिया स्टेडियम से वापस होटल लौट चुकी है।
बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं
आपको बता दें कि इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहला दिन दोनों ही टीमों के लिए मिला-जुला रहा। बांग्लादेश ने 107 रन जरूर बना लिए हैं लेकिन इस दौरान तीन विकेट भी गंवा दिए हैं। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाद जाकिर हसन अपना खाता तक नहीं खोल पाए। वो 24 गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद शादमान इस्लाम 36 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कप्तान नजमुल हुसैन शंटो 57 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। खेल के पहले दिन मोमिनुल हक 40 और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत की तरफ से आकाश दीप ने 2 विकेट लिए।