IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के टॉस में हुई देरी, BCCI ने बताई बड़ी वजह

Neeraj
Photo Credit: X @SudhirA24362887
Photo Credit: X @SudhirA24362887

IND vs BAN: 2nd Test Toss Update: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार यानी आज से शुरू हो रहा है, जो कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित होगा। हालांकि, मैच के शुरू होने से पहले ही फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टॉस होने में देरी होगी जिसके पीछे की बीसीसीआई ने खास वजह बताई है। मैदान के गीला होने की वजह से ये फैसला लिया गया है। बीती रात को हुई बारिश की वजह से आउटफील्ड गीला हो गया था और उसे सुखाने में समय लगेगा।

कितने बजे होगा IND vs BAN मैच का टॉस?

गौरतलब हो कि टॉस के लिए इंस्पेक्शन अम्पायर्स द्वारा 9.30 बजे होगा और उसके बाद ही सही जानकारी सामने आएगी कि टॉस कितने बजे होगा। बारिश की वजह से रात से ही मैदान को कवर्स द्वारा ढक कर रखा गया था।

तय समय पर इंस्पेक्शन होने के बाद, बीसीसीआई ने टॉस को लेकर जानकारी साझा की और बताया कि टॉस 10 बजे होगा, जबकि खेल 10:30 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम वार्म-अप करने के लिए मैदान पर पहुंच चुकी है।

पिछले कुछ दिनों से दोनों टीमें इस मुकाबले की तैयारी में व्यस्त थीं और इस दौरान खिलाड़ियों ने जमकर पसीना भी बहाया है। लेकिन शुरुआत में आउट फील्ड गीला होने की वजह से लग रहा था कि खिलाड़ियों को वार्म-अप करने का समय नहीं मिलेगा।

प्रेजेंटर मुरली कार्तिक ने पिच के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ये काली मिट्टी से बनी है, जिस पर हरी घास भी देखने को मिल रही है। इसी वजह से यहां बाउंस देखने को मिलेगा। पहली पारी में रन बनाना आसान होगा, लेकिन जैसे-जैसे खेल बढ़ेगा पिच स्लो होती जाएगी।

कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, कुलदीप यादव

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का 16 सदस्यीय स्क्वाड:

नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, हसन महमूद, खालिद अहमद

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now