भारत vs बांग्लादेश टी-20 विश्व कप हेड टू हेड

Last Modified Oct 31, 2022 14:08 IST


2009 से 2016 तक तीन ऐसे मौके थे जब आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इन तीनों मैचों में भारत विजयी रहा। वहीं बांग्लादेश एक भी मैच अभी तक T20 वर्ल्ड कप में भारत से जीत नहीं सका। भारत और बांग्लादेश के बीच 2016 में खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा है।


इस मैच को मात्र 1 रनों से बांग्लादेश हार गया था। बांग्लादेश के खिलाफ भारत का उच्चतम स्कोर 180 रन का है वहीं बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अभी तक सबसे अधिक 155 रन बनाए हैं। वहीं भारत का बांग्लादेश के सामने सबसे न्यूनतम स्कोर 141 रनों का रहा है इसी प्रकार बांग्लादेश का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 138 रनों का है।


आइए देखते हैं बांग्लादेश और भारत के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स



भारत vs बांग्लादेश टी-20 विश्व कप हेड टू हेड

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
भारत 25 रनोंबांग्लादेश टी20 विश्व कप 2009ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम
भारत 8 विकेटबांग्लादेश टी20 विश्व कप 2014शेरे बांग्ला स्टेडियम
भारत1 रनबांग्लादेश टी20 विश्व कप 2016चेन्नास्वामी स्टेडियम


भारत vs बांग्लादेश टी-20 विश्व कप 2009


भारत - 180/5

बांग्लादेश - 155/8

स्थान - ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम


स्पिनर गेंदबाज प्रज्ञान ओझा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 2009 के T20 वर्ल्ड कप में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ भारत बहुत आसानी से इस मैच को जीत गया था। इस मैच में भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे।


भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। भारत की ओर से गौतम गंभीर 50, युवराज सिंह 41, रोहित शर्मा 36, और महेंद्र सिंह धोनी ने 26 रनों की पारी खेली।


वही नईम इस्लाम बांग्लादेश के इस मैच के सबसे सफल बॉलर है। उन्होंने 3 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर दो विकेट लिए।


180 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी को प्रज्ञान ओझा ज्यादा देर तक क्रीज पर रहने का मौका नहीं दिया। बांग्लादेश की पारी की शुरुआत करने आए जुनैद सिद्दीकी को छोड़ दे तो बाकी के बांग्लादेश के बैट्समैन भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दिए।


जुनैद सिद्दीकी ने बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक रन 22 गेंदों का सामना करते हुए 41 बनाए। बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और इस तरीके से भारत ने इस मैच को 15 रनों से जीत लिया। प्रज्ञान ओझा को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


प्रज्ञान ओझा (4 ओवर -25 रन -4 विकेट)



बांग्लादेश vs भारत, टी-20 विश्व कप 2014


बांग्लादेश - 138/7

भारत -141/2

स्थान- शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर


2014 आईसीसी T20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में आयोजित किया गया था। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। महज 21 रनों तक पहुंचते-पहुंचते बांग्लादेश के तीन बैट्समैन पवेलियन लौट चुके थे। उन्मुल हक के 44 रन और महमुदुल्लाह के 33 रनों की बदौलत बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 138 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़ने में कामयाब रही।


भारत की ओर से अमित मिश्रा को 3 रविचंद्रन अश्विन को 2 भुनेश्वर और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही कुल 13 रन के स्कोर पर शिखर धवन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।


तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। भारत की ओर से रोहित शर्मा 56 विराट कोहली 57 और महेंद्र सिंह धोनी ने 22 रनों की पारी खेली और इस तरीके से 18।3 ओवर में 2 विकेट खोकर भारत ने इस मैच को जीत लिया।


इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रविचंद्रन अश्विन को चुना गया। रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना काफी सरप्राइजिंग एलिमेंट था। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट मिले थे जबकि अमित मिश्रा को 3 विकेट।



भारत vs बांग्लादेश, टी-20 विश्व कप 2016


भारत - 146/7

बांग्लादेश - 145/9

स्थान - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर


बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा। आखिरी दम तक लड़ते-लड़ते बांग्लादेश 1 रनों से इस मैच को हार गया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।


भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए। भारत की ओर से सुरेश रैना 30, विराट कोहली 24, शिखर धवन 23, रोहित शर्मा 18,और हार्दिक पांड्या ने 15 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई और इस तरीके से भारत ने इस मैच को 1 रनों से जीत लिया।


वही रविचंद्रन अश्विन रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले। मैच की समाप्ति के पश्चात रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।