भारत-बांग्लादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय के सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज
भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि पहली बार दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी और इससे पहले दोनों टीमों का सामना सिर्फ वर्ल्ड टी20, एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज में हुआ है। भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं और सभी मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है।

Ad

दोनों टीमों के बीच पहला मैच 6 जून, 2009 को इंग्लैंड में वर्ल्ड टी20 के दौरान खेला गया था और इसमें भारत ने 25 रनों से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला मार्च 2018 में श्रीलंका में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में हुआ था, जहाँ दिनेश कार्तिक की बेहतरीन पारी की मदद से भारतीय टीम ने 4 विकेट से खिताबी जीत हासिल की थी।

अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

दिनेश कार्तिक ने ऐतिहासिक पारी खेली थी
दिनेश कार्तिक ने ऐतिहासिक पारी खेली थी

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

Ad

भारत - 180/5 (नॉटिंघम, 2009)

बांग्लादेश - 166/8 (कोलंबो, 2018)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 146/7 (बैंगलोर, 2016)

बांग्लादेश - 120/5 (15 ओवर) (मीरपुर, 2016)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 45 रन (मीरपुर, 2016), 8 विकेट (मीरपुर, 2016 एवं 2014)

# सबसे छोटी जीत

भारत - 1 रन (बैंगलोर, 2018), 4 विकेट (कोलंबो 2018)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

*बल्लेबाजी रिकॉर्ड

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

# सबसे ज्यादा रन

Ad

रोहित शर्मा (356 रन, 8 मैच)

सब्बीर रहमान (236 रन, 6 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

रोहित शर्मा (89, कोलंबो 2018)

सब्बीर रहमान (77, कोलंबो 2018)

# सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर

रोहित शर्मा - 4 अर्धशतक

सब्बीर रहमान एवं मुशफिकुर रहीम - 1 अर्धशतक

# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा - 15

सब्बीर रहमान - 9

# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा - 5 (कोलंबो, 2018)

सब्बीर रहमान - 4 (कोलंबो, 2018)

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

रुबेल होसैन एवं मशरफे मोर्तजा - 2

सुरेश रैना - 1

*गेंदबाजी रिकॉर्ड

अल-अमीन होसैन
अल-अमीन होसैन

# सबसे ज्यादा विकेट

Ad

रूबेल होसैन एवं अल अमीन होसैन - 7 विकेट, 4 मैच

रविचंद्रन अश्विन - 6 विकेट, 4 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

प्रज्ञान ओझा - 4/21 (नॉटिंघम, 2009)

अल अमीन होसैन - 3/37 (मीरपुर, 2016)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट

प्रज्ञान ओझा - - 1

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

मोहम्मद सिराज: 4-0-50-1 (कोलंबो, 2018)

रूबेल होसैन: 4-0-49-1 (नॉटिंघम, 2009)

*अन्य रिकॉर्ड

रोहित शर्मा - सुरेश रैना
रोहित शर्मा - सुरेश रैना

# सबसे ज्यादा मैच

Ad

रोहित शर्मा एवं सुरेश रैना - 8 मैच

मुशफिकुर रहीम एवं महमुदुल्लाह - 8 मैच

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

एमएस धोनी - 5 मैच

मशरफे मोर्तज़ा - 3 मैच

# सबसे बड़ी साझेदारी

रोहित शर्मा एवं सुरेश रैना- 102 रन, दूसरा विकेट (कोलंबो, 2018)

मुशफिकुर रहीम एवं सब्बीर रहमान - 65 रन, पांचवां विकेट (कोलंबो, 2018)

# सबसे ज्यादा कैच

सौम्य सरकार - 6 कैच, 6 मैच

सुरेश रैना - 5 कैच, 8 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

महेंद्र सिंह धोनी - 7 (3 कैच, 4 स्टम्पिंग), 5 मैच

मुशफिकुर रहीम - 1 (1 कैच, 0 स्टंपिंग), 8 मैच

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications