भारतीय टीम 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ (BAN vs IND) बांग्लादेश में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 9 मैचों में जीत मिली है, वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अभी तक एक भी टेस्ट जीत हासिल नहीं की है।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट नवंबर 2000 में ढाका में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास का पहला टेस्ट था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2019 में भारत में खेली गई थी, जिसमें भारत ने दो मैचों में 2-0 से एकतरफा जीत हासिल की थी।
आइये नज़र डालते हैं IND-BAN टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 687/6 (हैदराबाद, 2017)
बांग्लादेश - 400 (ढाका, 2000)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 243 (चटगांव, 2010)
बांग्लादेश - 91 (ढाका, 2000)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - पारी एवं 239 रन (मीरपुर, 2007), 208 रन (हैदराबाद, 2017) एवं 10 विकेट (मीरपुर, 2010)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 113 रन (चटगांव, 2010) एवं 9 विकेट (ढाका, 2000)
*बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर - 820 रन, 7 मैच
मुशफिकुर रहीम - 518 रन, 6 मैच
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
सचिन तेंदुलकर - 248* (ढाका 2004)
मोहम्मद अशरफुल - 158* (चटगांव 2004)
# सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर - 5 शतक
मुशफिकुर रहीम - 2 शतक
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
चेतेश्वर पुजारा एवं अजिंक्य रहाणे - 4
महमुदुल्लाह - 3
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
वसीम जाफर एवं ज़हीर खान - 2
मंजूरल इस्लाम राणा, राजिन सालेह, जावेद ओमार, मोहम्मद अशरफुल एवं मोमिनुल हक़ - 2
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर - 284 रन, 2 मैच (2004)
तमीम इक़बाल - 234 रन, 2 मैच (2010)
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
ज़हीर खान - 31 विकेट, 7 मैच
मोहम्मद रफ़ीक़ - 15 विकेट, 5 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
ज़हीर खान - 7/87 (मीरपुर, 2010)
नईमुर रहमान - 6/132 (ढाका, 2000)
# टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
इरफ़ान पठान - 11/96 (ढाका, 2004)
शाकिब अल हसन - 7/174 (चटगांव, 2010)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
इरफ़ान पठान - 3
नईमुर रहमान, शाकिब अल हसन, शहादत होसैन - 1
# एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट
इरफ़ान पठान एवं ज़हीर खान - 1
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
इरफ़ान पठान - 18 विकेट, 2 मैच (2004)
शाकिब अल हसन - 9 विकेट, 2 मैच (2010)
*अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, ज़हीर खान एवं इशांत शर्मा - 7
मोहम्मद अशरफुल, मुशफिकुर रहीम एवं शाकिब अल हसन - 6
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
विराट कोहली - 4
हबीबुल बशर - 4
# सबसे बड़ी साझेदारी
मुरली विजय - शिखर धवन (283 रन, पहला विकेट, फतुल्लाह 2015)
तमीम इक़बाल - जुनैद सिद्दीकी (200 रन, दूसरा विकेट, मीरपुर 2010)
# सबसे ज्यादा कैच
राहुल द्रविड़ - 13 कैच, 7 मैच
हबीबुल बशर - 4 कैच, 5 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 15 शिकार, 3 मैच (12 कैच, 3 स्टंप)
मुशफिकुर रहीम - 11 शिकार, 6 मैच (9 कैच, 2 स्टंप)