भारत और बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है और इस सीरीज में भारतीय टीम पहली बार डे-नाईट टेस्ट खेलेगी जो 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी और भारतीय टीम अंक तालिका में 120 अंक और हासिल करना चाहेगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सात मैचों में जीत दर्ज़ की है और दो मैच ड्रॉ हुए हैं। इन 9 में से 8 मैच बांग्लादेश में खेले गए हैं जिसमें भारत ने 6 मैच जीते हैं, वहीं भारत में दोनों टीमों के बीच अभी तक सिर्फ एक मैच खेला गया है और उसमें भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 10 से 13 नवंबर 2000 तक ढाका में खेला गया था और यह बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास का पहला मैच भी था। इस मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2017 में 9 से 13 फरवरी तक हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें भारत ने 208 रनों से एकतरफ़ा जीत हासिल की थी।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 687/6 (हैदराबाद, 2017)
बांग्लादेश - 400 (ढाका, 2000)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 243 (चटगांव, 2010)
बांग्लादेश - 91 (ढाका, 2000)
# सबसे बड़ी जीत
भारत
पारी एवं 239 रन (ढाका, 2007)
208 रन (हैदराबाद, 2017)
10 विकेट (ढाका, 2010)
# सबसे छोटी जीत
भारत
113 रन (चटगांव, 2010)
9 विकेट (ढाका, 2000)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं