IND vs BAN test series full schedule and squad details: भारतीय टीम अपने सीजन की शुरुआत करने को तैयार है। टीम इंडिया ने अपनी आखिरी सीरीज श्रीलंका में खेली थी और इसके बाद 40 दिन से ज्यादा का ब्रेक मिला था। हालांकि, अब ब्रेक खत्म होने को है और इसके लिए खिलाड़ी पहले से ही तैयारी में जुटे हुए हैं। टीम इंडिया को इस सीजन अपनी पहली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। दोनों टीम के बीच पहले दो टेस्ट होने हैं और इसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज का आयोजन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होना है, जिसके फाइनल में पहुंचने की रेस में भारत और बांग्लादेश दोनों ही शामिल हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में मुकाबला एकतरफा ही रहा है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अभी तक एक भी टेस्ट नहीं गंवाया है। इसी वजह से सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार भारत ही नजर आ रहा है लेकिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान में बड़ा उलटफेर करते हुए 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर सभी को हैरान करने का काम किया। इसी वजह से बांग्लादेश को भारतीय टीम भी हल्के में नहीं ले सकती है और दोनों टीम के बीच एक अच्छी सीरीज की उम्मीद की जा रही है। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीम के बीच 13 टेस्ट मैच अभी तक खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद, सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से होना है। ये दोनों ही मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे। वहीं, टॉस का समय सुबह 9 बजे होगा।
पहला टेस्ट: 19 से 23 सितंबर, चेन्नई, सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट: 27 से 1 अक्टूबर, कानपुर, सुबह 9:30 बजे
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
बांग्लादेश: नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद