IND vs BAN: भारत ने तीसरे टी20 में बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया, दीपक चाहर ने रचा इतिहास 

भारत ने नागपुर टी20 में बांग्लादेश को हराया (Photo: BCCI)
भारत ने नागपुर टी20 में बांग्लादेश को हराया (Photo: BCCI)

भारतीय टीम ने नागपुर टी20 में बांग्लादेश को 30 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के 62 और केएल राहुल के 52 रनों की मदद से 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाये, जिसके जवाब में मोहम्मद नईम (81) की शानदार पारी के बावजूद बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी।

दीपक चाहर (6/7) को उनकी घातक गेंदबाजी और भारत की तरफ से पहला हैट्रिक लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इसके अलावा सीरीज में 8 विकेट लेने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। दीपक चाहर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी के सबसे बेहतरीन आंकड़े भी दर्ज़ किये और उन्होंने अजंता मेंडिस (6/8) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव की। भारत ने क्रुणाल पांड्या की जगह मनीष पांडे और बांग्लादेश ने मोसद्देक होसैन की जगह मोहम्मद मिथुन को मौका दिया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में 3 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन भी 19 रन बनाकर छठे ओवर में 35 के स्कोर पर आउट हो गए और पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 41/2 था। पावरप्ले में दोनों विकेट शफीउल इस्लाम ने लिए।

केएल राहुल ने इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की उपयोगी साझेदारी निभाई। राहुल ने अपना छठा अर्धशतक पूरा किया और 35 गेंदों में 52 रन बनाकर 13वें ओवर में 94 के स्कोर पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने दूसरे छोर पर धुआंधार बल्लेबाजी की और सिर्फ 27 गेंदों में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। भारतीय टीम ने 14वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया।

श्रेयस अय्यर - केएल राहुल (Photo: BCCI)
श्रेयस अय्यर - केएल राहुल (Photo: BCCI)

हालाँकि 17वें ओवर में बांग्लादेश ने वापसी की और सौम्य सरकार ने एक ही ओवर में ऋषभ पंत (6) और श्रेयस अय्यर (33 गेंद 62) को आउट किया एवं मेजबान टीम का स्कोर 144/5 हो गया था। मनीष पांडे ने 13 गेंदों में 22 और शिवम दुबे ने 8 गेंदों में 9 रन का योगदान दिया, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवरों में सिर्फ 45 रन बनाये और किसी तरह 170 का आंकड़ा पार किया। बांग्लादेश की तरफ से शफीउल इस्लाम और सौम्य सरकार ने दो-दो और अल-अमीन होसैन ने एक विकेट लिया।

175 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में 12 के स्कोर पर दीपक चाहर ने लगातार दो गेंदों पर लिटन दास (9) और सौम्य सरकार (0) को चलता किया। हालाँकि इसके बाद मोहम्मद नईम ने मोहम्मद मिथुन (27) के साथ मिलकर टीम को संभाला और तीरसे विकेट के लिए दोनों के बीच 98 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई।

मोहम्मद नईम ने अपना पहला अर्धशतक लगाया और मिथुन के साथ मिलकर टीम को 12वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचाया, लेकिन भारतीय टीम ने एक बार फिर वापसी की और 110 के स्कोर पर बांग्लादेश को मिथुन और मुशफिकुर रहीम (0) के रूप में दो बड़े झटके लगे। नईम ने एक छोर संभाला हुआ था और 15 ओवर में उन्होंने टीम का स्कोर 125/4 तक पहुंचा दिया था और आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए मेहमानों को 50 रनों की जरूरत थी।

मोहम्मद नईम ने 48 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन शिवम दुबे ने 16वें ओवर में नईम और अफीफ होसैन (0) को लगातार दो गेंदों पर आउट करके मैच की दिशा ही बदल दी। 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने महमुदुल्लाह (8) को भी चलता किया और बांग्लादेश की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने शफीउल इस्लाम और आखिरी ओवर के पहले दो गेंद पर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान एवं अमीनुल इस्लाम को आउट करके भारत की तरफ से टी20 अंतररराष्ट्रीय में पहला हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत: 174/5 (श्रेयस अय्यर 62, केएल राहुल 52, सौम्य सरकार 2/29)

बांग्लादेश: 144 (मोहम्मद नईम 81, दीपक चाहर 6/7, शिवम दुबे 3/30)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़