भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में होने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम की तेज गेंदबाजी और इशांत शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। कोहली ने भारतीय गेंदबाजी को सबसे सर्वश्रेष्ठ बताया और साथ ही में इशांत को टीम का कंसिस्टेंट गेंदबाज बताया।
कोहली ने पत्रकारों से मैच से पहले बातचीत करते हुए भारतीय गेंदबाजों को लेकर कहा,
अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो हम सबसे ऊपर हैं। हमारे गेंदबाज यह डिजर्व करते हैं। जब मैंने कप्तानी संभाली, तो मैं चाहता था कि हमारे तेज गेंदबाज विश्व क्रिकेट को डोमिनेट करें। हमारे लिए स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी कभी भी चिंता का विषय नहीं रहा। हर प्रकार की विकेट पर जिस तरह हमारे तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वो शानदार रहा है। हमारे गेंदबाज हमेशा से ही विपक्षी टीम से बेहतर करना चाहते हैं और मुझे यह देखकर काफी खुशी होती है। सबसे अच्छी चीज है कि वो अभी भी रुके नहीं हैं और उनके अंदर अच्छा करने की भूख है।
भारतीय तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों ने मेहमान टीम को बैकफुट पर भेजा। आपको बता दें कि इस सीरीज इशांत शर्मा एक टेस्ट नहीं खेले थे और जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कोहली ने साफ किया कि टीम पिच को देखते हुए तीन तेज गेंदबाजों के साथ जा सकती है, जिसका मतलब साफ है कि इशांत शर्मा की टीम में वापसी होगी।
पिच को देखते हुए हम 3 तेज गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। जसप्रीत बुमराह अभी फिट नहीं हैं। इशांत शर्मा पिछले कुछ सालों में सबसे कंसिस्टेंट गेंदबाज रहे हैं। उनके सफल होने का कारण है कि उन्हें लगातार एक ही जगह गेंद डालना आता है, जिससे दूसरे गेंदबाज आकर विकेट लेते हैं। इसके अलावा कई मौकों पर उन्होंने 4-5 भी विकेट लिए हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है और भारतीय टीम इस सीरीज में जीतते हुए पहले स्थान पर अपनी स्थिति को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।