,Photo Credit - BCCIचेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड (England Cricket Team) की टीम 178 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से पहली पारी की बढ़त के आधार पर उन्होंने भारतीय टीम के सामने 420 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। जवाब में भारत ने चौथे दिन स्टंप्स के समय एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं।पहला सेशनभारतीय टीम ने इस सेशन में 80 रन बनाए और 4 विकेट गंवाया। सबसे पहले रविचंद्रन अश्विन 305 के स्कोर पर आउट हुए जिन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। अश्विन ने 31 रन बनाए। इसके बाद शाहबाज नदीम और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि वॉशिंगटन सुंदर एक छोर पर टिके रहे और 138 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 85 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से डॉम बेस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।Innings Break!India all out for 337 in the first innings. England second innings to get underway shortly.Scorecard - https://t.co/VJF6Q62aTS #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/xOEIFFBGP6— BCCI (@BCCI) February 8, 2021दूसरा सेशनदूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम ने 118 रन बनाए और 4 विकेट गंवाया। पारी की पहली ही गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने रोरी बर्न्स को आउट कर दिया और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। डॉम सिब्ली 16 और डेन लॉरेंस 18 रन ही बना सके। कप्तान जो रूट ने आते ही तेजी से बल्लेबाजी की और 7 चौके लगाए लेकिन 32 गेंद पर 40 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। बेन स्टोक्स 7 रन बनाकर आउट हुए। चायकाल तक ओली पोप 18 और जोस बटलर14 रन बनाकर क्रीज पर थे।DO NOT MISS: @ImIshant's historic 3⃣0⃣0⃣th Test wicket 👌👌The right-arm pacer became the third Indian fast bowler to scalp 300 Test wickets after he got Daniel Lawrence out LBW. 👍👍Relive that iconic moment here🎥👇 https://t.co/pPqoaaAZ3i pic.twitter.com/LxmC2PkkvL— BCCI (@BCCI) February 8, 2021तीसरा सेशनतीसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम 59 रन और बनाकर आउट हो गई। कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं जोस बटलर ने 24 और डॉम बेस ने 25 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 15 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर थे।We set India a target of 420 to win the first Test 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿🇮🇳Scorecard: https://t.co/mxw40SXlE1#INDvENG pic.twitter.com/OiBwSSk2ct— England Cricket (@englandcricket) February 8, 2021