चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने 227 रनों के बड़े अंतर से इस मुकाबले में मेजबान टीम को हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते पांचवे दिन भारतीय टीम 192 रनों पर सिमट गई। जो रूट को उनके बेहतरीन दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पहला सेशन
भारतीय टीम के लिए पहला सेशन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और उन्होंने अपने 5 विकेट गंवा दिए। सबसे पहले 58 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा आउट हुए, जिन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और कप्तान विराट कोहली के साथ 34 रनों की साझेदारी की।
हालांकि इसके बाद जेम्स एंडरसन ने आकर पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। एंडरसन ने लगातार दो गेंदों पर शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर दिया। रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी एंडरसन ने चलता किया। वहीं वॉशिंगटन सुंदर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और भारत ने 117 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। सातवें विकेट के लिए अभी तक अश्विन और कोहली के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। लंच तक कप्तान कोहली 45 और अश्विन 2 रन बनाकर क्रीज पर थे।
दूसरा सेशन
दूसरे सेशन में भारतीय टीम ने 48 रन बनाए और अपने बचे हुए चारों विकेट गंवा दिए। रविचंद्रन अश्विन 9 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी 72 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके आउट होने के बाद भारत की उम्मीदें बिल्कुल खत्म हो गईं। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक लीच ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।