चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने अपनी पकड़ी काफी मजबूत कर ली है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय मेहमान टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए हैं। जैक लीच 6 और डॉमनिक बेस 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं।पहला सेशनपहले सेशन में इंग्लैंड ने कुल 92 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं गंवाया। भारतीय खिलाड़ियों ने इस दौरान कई मौके भी गंवाए। बेन स्टोक्स को आउट करने के तीन मौके भारत ने गंवा दिए। उनके दो कैच और एक रन आउट छोड़े गए। इसका पूरा फायदा उठाते हुए स्टोक्स ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया। दूसरी तरफ कप्तान जो रूट ने भी 150 से ऊपर रन बना दिए। लगातार तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 150 प्लस का स्कोर बनाया। लंच तक रूट 156 और स्टोक्स 63 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच कुल 92 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।दूसरा सेशनदूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 99 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। बेन स्टोक्स ने 118 गेंद पर 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली और शाहबाज नदीम की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं कप्तान जो रूट एक छोर पर टिके रहे और अपने करियर का पांचवा दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 341 गेंद पर बेहतरीन छक्के के साथ ये दोहरा शतक पूरा किया। चायकाल तक जो रूट 209 और ओली पोप 24 रन बनाकर क्रीज पर थे।GREATNESS.Scorecard: https://t.co/Gczmsuw2oJ#INDvENG #R100T pic.twitter.com/A0EUchFwbJ— England Cricket (@englandcricket) February 6, 2021तीसरा सेशनतीसरे सेशन में इंग्लैंड ने 101 रन बनाए और 4 विकेट गंवाया। सबसे पहले ओली पोप आउट हुए जिन्होंने 34 रन बनाए। इसके बाद कप्तान जो रूट 218 रनों की पारी खेलकर 477 के स्कोर पर आउट हुए। जोस बटलर ने निचले क्रम में 30 रन बनाए। इशांत शर्मा ने दो गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर बटलर और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा। आर्चर अपना खाता भी नहीं खेल पाए। भारत की तरफ से अभी तक 4 गेंदबाजों ने चार-चार विकेट लिए हैं।Two in two for @ImIshant 👏👏Buttler and Archer depart.Live - https://t.co/VJF6Q62aTS #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/290k9ZlQOl— BCCI (@BCCI) February 6, 2021