भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम की स्थिति काफी ज्यादा मजबूत हो गई है और तीसरे दिन मेहमान टीम की पहली पारी 190.1 ओवरों में 578 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में दिन का खेल खत्म तक भारत का स्कोर 257-6 रहा और अभी भी टीम के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है और इसे पार करने के लिए 122 रन और बनाने होंगे। चौथे दिन भारत को सुंदर और अश्विन से काफी उम्मीद रहने वाली है।
तीसरा दिन, पहला सेशन
इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन खेलना जारी रखा और 10.1 ओवरों में 23 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने डॉम बेस (34) को 567 के स्कोर पर आउट किया और अश्विन ने जेम्स एंडरसन (1) को 578 के स्कोर पर आउट करते हुए इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। जेक लीच अंत में 14* रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए। भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही और रोहित शर्मा (6) चौथे ही ओवर में 19 के स्कोर पर आउट हो गए थे। शुभमन गिल (29) को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए और 29 रन बनाकर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। 44 के स्कोर तक भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए थे। लंच तक कप्तान विराट कोहली (4*) और चेतेश्वर पुजारा (20*) ने टीम को संभाले रखा।
तीसरा दिन, दूसरा सेशन
दूसरे सत्र की शुरुआत भारत ने संभलते हुए की थी, लेकिन डॉम बेस ने भारतीय टीम को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने कप्तान विराट कोहली (11) और अजिंक्य रहाणे (1) को आउट करते हुए भारत का स्कोर 73-4 कर दिया था। यहां से पुजारा (53* रन) और पंत (54* रन, 4 छक्के) ने शानदार साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 150 के पार लेकर गए। पुजारा ने चौका लगाते हुए 106 गेंदों में अपना 29वां अर्धशतक पूरा किया और पंत ने 40वीं गेंद पर चौका लगाते हुए लगातार तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाया।
तीसरा दिन, आखिरी सेशन
दिन के आखिरी सेशन में 33 ओवर में 103 रन बने और भारत ने 2 विकेट गंवाए।
चेतेश्वर पुजारा (73) और ऋषभ पंत (91) ने आखिरी सेशन की अच्छी शुरुआत की और जल्द ही दोनों ने शतकीय साझेदारी भी पूरी की। हालांकि डॉम बेस ने पहले चेतेश्वर पुजारा को 192 के स्कोर पर आउट किया, जोकि काफी अनलकी रहे जिसके कारण उन्हें अपनी विकेट गंवानी पड़ी। इसके बाद बेस ने पंत (91) को नर्वस नाइंटीज का शिकार बनाया और भारत का स्कोर 225-6 कर दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक रविचंद्रन अश्विन (8* रन) और वॉशिंगटन सुंदर (33* रन) नाबाद रहे और भारत का स्कोर 250 के पार लेकर गए। इंग्लैंड के लिए डॉम बेस ने 4, तो जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए। भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 321 रन पीछे हैं।