भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पुणे में खेले गए वनडे में इंग्लैंड (England Cricket Team) को 66 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिखर धवन को 98 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं पहले वनडे में बने आंकड़ों पर
# इंग्लैंड के खिलाफ 101 मैच में भारतीय टीम की 42वीं जीत। इंग्लैंड ने भारत को 54 मैचों में हराया है, वहीं दो मैच टाई और तीन मैच रद्द हुए हैं।
# क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा - भारत की तरफ से वनडे खेलने वाले 233वें और 234वें खिलाड़ी।
# क्रुणाल पांड्या (26 गेंद) - वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, भारत की तरफ से वनडे डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले 15वें बल्लेबाज।
# प्रसिद्ध कृष्णा (4/54) - वनडे डेब्यू में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज। इससे पहले वनडे डेब्यू में भारतीय गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड नोएल डेविड (3/21) के नाम था।
# भारतीय टीम ने आज की जीत से पहले पिछले चार वनडे सीरीज के पहले मैच में हार का सामना किया था।
# भारतीय टीम ने 118वीं बार वनडे में 300 का आंकड़ा पार किया।