भारतीय गेंदबाज का डेब्यू में चौंकाने वाला आंकड़ा, क्रुणाल पांड्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड   

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पुणे में खेले गए वनडे में इंग्लैंड (England Cricket Team) को 66 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिखर धवन को 98 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं पहले वनडे में बने आंकड़ों पर

# इंग्लैंड के खिलाफ 101 मैच में भारतीय टीम की 42वीं जीत। इंग्लैंड ने भारत को 54 मैचों में हराया है, वहीं दो मैच टाई और तीन मैच रद्द हुए हैं।

# क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा - भारत की तरफ से वनडे खेलने वाले 233वें और 234वें खिलाड़ी।

# क्रुणाल पांड्या (26 गेंद) - वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, भारत की तरफ से वनडे डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले 15वें बल्लेबाज।

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

# प्रसिद्ध कृष्णा (4/54) - वनडे डेब्यू में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज। इससे पहले वनडे डेब्यू में भारतीय गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड नोएल डेविड (3/21) के नाम था।

# भारतीय टीम ने आज की जीत से पहले पिछले चार वनडे सीरीज के पहले मैच में हार का सामना किया था।

# भारतीय टीम ने 118वीं बार वनडे में 300 का आंकड़ा पार किया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment