IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज हो रही है और इसकी शुरुआत आज से नागपुर में हो रही है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं विराट कोहली चोट की वजह से आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
टॉस जीतकर जोस बटलर ने कहा कि हम आज पहले बल्लेबाजी करेंगे। ड्रेसिंग रूम में सब कुछ अच्छा चल रहा है, इन वनडे का इंतजार है और हम जो रूट का स्वागत करने के लिए खुश हैं। मनोबल अच्छा है, सभी अच्छे हैं और ब्रेंडन मैकलम ने हमारी अच्छी देखभाल की है। हम उनकी परिस्थितियों में एक शीर्ष टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, चैंपियंस ट्रॉफी में आगे एक कठिन परीक्षा है। वहीं गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर बटलर ने कहा कि हम तीन तेज गेंदबाज और एक एक्स्ट्रा स्पिन ऑलराउंडर के साथ जा रहे हैं।
टॉस के समय क्या बोले रोहित शर्मा?
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। रोहित ने आगे कहा कि टॉस पर क्या होता है, यह वास्तव में मायने नहीं रखता। आपको जो भी दिया गया है, उसके साथ काम पूरा करना है। हम अब जानते हैं कि हमें गेंद हाथ में लेकर बाहर आना है, इसलिए हम शुरुआत में गेंद के साथ आक्रामक होना चाहते हैं और फिर देखते हैं कि उसके बाद क्या होता है। हमारा ध्यान ब्रेक के बाद, अब इस सीरीज पर है, यह एक शानदार सीरीज होने जा रही है। यह हमें महान अवसर प्रदान करता है और हम अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रुट, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद