India vs England, 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला लेने की वजह के बारे में बात करते हुए कहा, 'विकेट थोड़ा चिपचिपा लग रहा है और दूसरी पारी में ओस ज्यादा हो जाएगी। लड़कों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। तैयारियां अच्छी रही हैं, इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमों के बीच यह शानदार मुकाबला होने वाला है। हमारी कोशिश अपनी स्ट्रेंथ पर टिके रहने की होगी।'
वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि यह एक अच्छा विकेट लग रहा है, मुझे यकीन है कि यह एक अच्छा मैच होने वाला है। आस-पास कुछ ओस होगी। यह एक शानदार मैदान है, इन परिस्थितियों में भारत के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है। हर कोई अच्छी स्थिति में है। इस चुनौती के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। दोनों टीमों में कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाएं हैं।
गौरतलब हो कि पहले मुकाबले के लिए मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। इससे फैंस को थोड़ी निराशा जरूर हुई है। हालांकि, ये चीज पहले से साफ थी कि शमी सीरीज में पूरे मुकाबले नहीं खेलेंगे। शमी की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
वहीं, भारत की प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, नितीश रेड्डी जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में भी बटलर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं।
पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।