#) नहीं चुना चाहिए था - शुबमन गिल और चुना जाना चाहिए था - पृथ्वी शॉ
शुबमन गिल और पृथ्वी शॉ दोनों ही काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इन दोनों को अगर भारतीय टीम का भविष्य भी कहा जाता है और अभी तक जितना भी यह खेले हैं, उसमें उन्होंने अपनी काबिलियत भी दिखाई है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म देखी जाए, तो पृथ्वी शॉ इस समय गिल से काफी आगे हैं।
पृथ्वी शॉ ने हाल ही में खत्म हुए विजय हजारा ट्रॉफी में खेली गई 8 पारियों में 165.40 की औसत से 4 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 827 रन बनाए थे। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 227* रन रहा। दूसरी तरफ गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संघर्ष करते हुए देखा गया था। इसी वजह से गिल की जगह शॉ को चुनना बेहतर विकल्प साबित हो सकता था।
Edited by मयंक मेहता