#) श्रीकर भरत को भारतीय टीम में मौका जरूर मिलना चाहिए
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू हालातों में ऋषभ पंत के साथ ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जाना चाहिए। हालांकि उनके कवर के तौर पर टीम श्रीकर भरत को शामिल करना चाहिए, जोकि एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भरत ने 78 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37.24 की औसत से 4283 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 9 शतक भी लगाए हैं और बतौर विकेटकीपर वो 273 कैच एवं 3 स्टंपिंग भी कर चुके हैं। भरत युवा भी है और भारतीय टीम में अब उन्हें मौका भी मिलना चाहिए, क्योंकि पंत की फॉर्म खराब होती है, तो वो अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता