#) भारतीय टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए: ऋद्धिमान साहा
![ऋद्धिमान साहा](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/5542e-16109877194487-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/5542e-16109877194487-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/5542e-16109877194487-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/5542e-16109877194487-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/5542e-16109877194487-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/5542e-16109877194487-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/5542e-16109877194487-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/01/5542e-16109877194487-800.jpg 1920w)
इस बात में कोई शक नहीं है कि ऋद्धिमान साहा एक अच्छे विकेटकीपर हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका भी मिला था। हालांकि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के बाद ही साहा की जगह पंत को मौका दिया और इससे साफ हो गया कि साहा की बल्लेबाजी के ऊपर टीम का ज्यादा विश्वास नहीं है।
साहा की उम्र भी 36 साल है और निश्चित ही उनके पास ज्यादा क्रिकेट बाकी नहीं रह गई है। इसी वजह से वक्त आ गया है कि टीम पंत के साथ ही बतौर विकेटकीपर आगे चले और साथ ही में दूसरे युवा कीपर को बतौर बैकअप तैयार करें। इसकी शुरुआत इंग्लैंड के साथ सीरीज से होनी चाहिए और साहा को टीम से बाहर करना भारतीय टीम के लिए बेहतर फैसला हो सकता है।
Edited by मयंक मेहता