Cuttack Stadium Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के रोमांच के खत्म होने के बाद, वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को नागपुर में खेला गया। जहां भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से मैच को अपने नाम किया। इसके बाद अब दोनों ही टीमें दूसरे वनडे मैच में 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में एक-दूसरे से टक्कर लेंगी।
ओडिशा के कटक में लंबे समय के बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। यहां के बाराबती स्टेडियम में आखिरी बार 2019 में कोई इंटरनेशनल मैच खेला गया था। ऐसे में यहां की पिच का रवैया और साथ ही टॉस फैक्टर के बारे में हर कोई जानना चाहेगा। तो चलिए आपको बताते हैं कटक के बाराबती स्टेडियम में कैसा हो सकता है पिच का रवैया और टॉस जीतने पर क्या करना चाहिए।
कटक की पिच रिपोर्ट
कटक के बाराबाती स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को मदद कर सकती है। बल्लेबाजों के साथ ही ये सतह स्पिन गेंदबाजों के लिए अच्छी हो सकती है। यहां पर मिडिल ओवर्स में स्पिन गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं। बाराबती स्टेडियम में अब तक खेले गए वनडे मैचों में एवरेज स्कोर पहली पारी में 229 रन का रहा है। तो वहीं दूसरी पारी में औसत स्कोर 206 रन का रह जाता है। यानी यहां पर 270 से ज्यादा के स्कोर में दोनों ही टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।
टॉस जीतकर क्या करना चाहिए
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच कटक में होना है। इसमें टॉस एक बड़ा फैक्टर रहता वाला है। भारत में इस वक्त रात में ओस का प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती हैं। वैसे भी इस मैदान की बात करें तो ज्यादातर चेज करने वाली टीमों को सफलता मिली है। यहां पर अब तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। तो वहीं लक्ष्य का पीछे करते हुए 16 बार टीमों को जीत मिली है। ऐसे में टॉस का अहम योगदान हो सकता है।