IND vs ENG: इंग्लैंड ने दोहराई ऑस्ट्रेलिया वाली गलती? भारत की पहले बल्लेबाजी; प्लेइंग XI में नहीं कोई बदलाव 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल होना है (Photo Courtesy: bcci.tv, Getty Images
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल होना है (Photo Courtesy: bcci.tv, Getty Images

India vs England 2nd semi final match T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और गत विजेता इंग्लैंड के बीच होना है। यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं है। बटलर ने कहा कि एक अच्छा सरफेस लग रहा है, उछाल कम होगा, बारिश के साथ, हमने सोचा कि पहले गेंदबाजी करना थोड़ा फायदा होगा। हम एक शानदार टीम के खिलाफ हैं, लेकिन हम अच्छी तरह से चरम पर हैं एक शीर्ष टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती के लिए तैयार हूं। सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन हम में से कुछ यहां पहले भी आ चुके हैं।

वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। मौसम अच्छा लग रहा है, जो होना था, वह पहले ही हो चुका है। हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते थे। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है। हम इस तरह के टूर्नामेंट में खेलने की चुनौती को समझते हैं, जिसमें काफी यात्राएं और लॉजिस्टिक्स शामिल हैं। यह अच्छा क्रिकेट खेलने का मौका है। हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं, वर्तमान में बने रहना चाहते हैं और अपने खेल को बात करने देना चाहते हैं। भारत ने भी अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपली

बता दें कि बारिश के कारण टॉस में देरी हुई लेकिन अब मौसम साफ़ हो चुका है और धूप भी निकल आई है। भारत के समयानुसार मैच 9:15pm पर शुरू होगा।

भारत ने सुपर 8 के ग्रुप 1 में अपनी सभी विरोधी टीम को शिकस्त दी और 3 मैच में 6 अंक लेकर पहला स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया था। वहीं, इंग्लैंड ने ग्रुप 2 में अपने 3 में से 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इन दोनों टीम के बीच पिछले संस्करण भी दूसरा सेमीफाइनल हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी और भारत को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। ऐसे में टीम इंडिया उस हार का भी बदला लेना चाहेगी। इनके बीच अभी तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें भारत 12-11 से आगे है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now