भारतीय टीम का चौंकाने वाला रिकॉर्ड, दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के आंकड़े 

Photo - BCCI
Photo - BCCI

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड (England Cricket Team) को 317 रनों के बड़े अंतर से हराया और चार मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। 482 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन को मैच में शतक बनाने और आठ विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आइये नजर डालते हैं चौथे दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर

# 317 रन - भारत ने रनों के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही रनों के लिहाज से यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है।

# एशिया में लगातार 6 टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की पहली हार।

# विराट कोहली (53 जीत) - कप्तान के तौर पर भारत में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय जीत के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे, रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (74 जीत) के नाम है। साथ ही भारत में सबसे ज्यादा 21 टेस्ट जीत के मामले में कोहली ने धोनी की बराबरी की।

Photo - BCCI
Photo - BCCI

# अक्षर पटेल - डेब्यू टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले नौवें भारतीय गेंदबाज और दिलीप दोशी (6/103 vs ऑस्ट्रेलिया, 1979) के बाद ऐसा करने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर।

# रविचंद्रन अश्विन ने 10वीं बार टेस्ट में बेन स्टोक्स को आउट किया। अश्विन ने डेविड वॉर्नर को भी टेस्ट में 10 बार आउट किया है।

# अश्विन में एक टेस्ट में शतक और आठ विकेट का रिकॉर्ड दूसरी बार बनाया। उनके अलावा यह रिकॉर्ड किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं बनाया है।

# टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार भारतीय टीम ने पिछला टेस्ट 200 से ज्यादा रनों से हारने के बाद अगले टेस्ट में 200 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 227 रनों से हराया था और दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया। इससे पहले 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 329 रनों से कोलकाता टेस्ट हारने के बाद भारत ने कानपुर में दक्षिण अफ्रीका को 280 रनों से हराया था।

यह भी पढ़ें - ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप Points Table (अंक तालिका)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़