अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 99 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर थे। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम इंग्लैंड से 13 रन पीछे है।
पहला सेशन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 100वां टेस्ट मैच खेल रहे इशांत शर्मा ने नई गेंद से भारत को डॉम सिबली के रूप में पहली सफलता दिलाई। सिबली खाता नहीं खोल पाए। इस समय कुल स्कोर 2 रन था। इसके बाद अक्षर पटेल को गेंदबाजी पर लाया गया और उन्होंने आते ही पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बिना खाता खोले पगबाधा आउट कर दिया। इस तरह 27 रन पर इंग्लैंड ने दो विकेट गंवा दिए। जैक क्रॉली एक छोर पर खड़े होकर तेजी से बल्लेबाजी करते रहे और अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे लेकिन जो रूट अश्विन की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। रूट ने 17 रन बनाए। कुछ देर बार जैक क्रॉली भी अक्षर पटेल की गेंद पर पगबाधा आउट होकर 53 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
दूसरा सेशन
दूसरे सेशन की शुरुआत से ही इंग्लैंड के विकेट गिरने शुरू हुए जो अंत रुके ही नहीं। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों को समझना इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए मुश्किल काम हो गया। इस दौरान अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट जीवन में लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट होल प्राप्त किये। दूसरे सेशन में बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन फॉक्स के विकेट गिरे। अक्षर पटेल ने भारत के लिए 6 विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट चटकाए।
तीसरा सेशन
तीसरे सेशन में भारतीय टीम ने भी कुछ विकेट गंवाए। शुभमन गिल ने क्रीज पर टिकने की पूरी कोशिश की लेकिन 51 गेंद में 11 रन बनाने के बाद वह जोफ्रा आर्चर का शिकार हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी बिना खाता खोले जैक लीच का शिकार बने। भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 34 रन हुआ तब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। विराट कोहली बेहतरीन खेल रहे थे लेकिन जैक लीच की गेंद को कट करने के प्रयास में प्लेड ऑन हो गए। उन्होंने 27 रन बनाए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 98 रन था।