अहमदाबाद में पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे सेशन की शुरुआत में भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड से मिले 49 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 25 और शुभमन गिल (Shubman Gill) 15 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।
पहला सेशन
अहमदाबाद में पिंक टेस्ट बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और पहली पारी में 145 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम के बल्लेबाज इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच और जो रूट की गेंदों के सामने नहीं टिक पारए। सबसे पहले अजिंक्य रहाणे 7 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद रोहित शर्मा स्वीप करने के प्रयास में लीच की गेंद पर 66 रन बनाकर पगबाधा आउट। ऋषभ पन्त, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को जो रूट ने अपनी गेंदबाजी में पवेलियन लौटाया। पन्त ने एक रन बनाया और अन्य दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए।
रविचंद्रन अश्विन ने जरुर टिकने का प्रयास किया लेकिन अंत में तेजी से रन बनाने के प्रयास में वह भी 17 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इस तरह भारतीय टीम 145 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 33 रन की बढ़त मिली। जो रूट 8 रन देकर 5 विकेट झटके। लीच को 4 विकेट मिले।
दूसरा सेशन
दूसरे सेशन में बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में अक्षर पटेल ने जैक क्रॉली और जॉनी बेयरस्टो को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद एक बार फिर से विकेट गिरने के सिलसला शुरु हुआ। नई गेंद से शुरुआत अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने की। खुद का तीसरा विकेट लेते ही अश्विन के 400 टेस्ट विकेट पूरे हुए। सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट के मामले में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया। मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे ऊपर आता है। इंग्लैंड के बल्लेबाज धीरे धीरे आउट होते रहे और अक्षर पटेल ने लगातार तीसरी टेस्ट पारी में 5 विकेट चटकाए। उन्होंने 11 विकेट लेने डे-नाईट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होने का गौरव हासिल किया। अंतिम विकेट वॉशिंटन सुंदर को मिला और इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 81 रन पर आउट हो गई। भारतीय टीम को 49 रन का लक्ष्य मिला।
तीसरा सेशन
तीसरे सेशन की शुरुआत में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाबाद 25 और शुभमन गिल ने नाबाद 15 रन बनाकर भारतीय टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाते हुए टीम इंडिया को जिताया।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 112/10, 81/10
भारत: 145/, 49/0