भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच टी20 सीरीज के चार मैच अब तक हुए हैं और दोनों टीमें 2-2 मुकाबले जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में अब पांचवां और अंतिम मुकाबला निर्णायक होगा और दोनों के लिए इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने का दबाव रहेगा। हालांकि भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे क्योंकि टॉस हारने के बाद भी उन्होंने मैच में जीत दर्ज की जो इस सीरीज में पहली बार हुआ।
दूसरी तरफ इंग्लैंड के बल्लेबाज इस बार बड़े स्कोर का पीछा करने में नाकाम रहे। शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला अंतिम टी20 मैच किसी फाइनल मैच से कम नहीं होगा। टीम इंडिया इसे जीतते हुए सीरीज कब्जाने का प्रयास करेगी, वहीँ इंग्लैंड की टीम भी कुछ इसी तरह के इरादों के साथ मैदान पर उतरेगी। जो टीम बेहतर खेलेगी, वही सीरीज भी जीतेगी।
संभावित एकादश
भारत
इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड
जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर।
पिच और मौसम की जानकारी
दोनों टीमों के लिए शनिवार को एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी और तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद देखने को नहीं मिली थी। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय इस बार भी सही कहा जा सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने की जरूरत होगी। मौसम में नमी के अलावा शाम को ओस की भूमिका रहेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में शुरू होगा जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार और जियो टीवी यूजर भी इसका प्रसारण देख सकेंगे।