भारतीय (Indian Team) बल्लेबाजों ने इंग्लैंड (England Team) के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 224-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए, तो सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारियां खेलते हुए भारतीय पारी को धीमा नहीं होने दिया।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन पारियां, पांचवें टी20 में भारत का विशाल स्कोर
सीरीज के 5वें और आखिरी टी20 में भारतीय टीम नई सलामी जोड़ी के साथ नजर आई। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए ओपनिंग की और भारत को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े।
रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो कप्तान कोहली ने 52 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 79* रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन) और हार्दिक पांड्या (17 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 39* रन) ने भी अहम योगदान दिया। रोहित शर्मा द्वारा दिलाई गई तेज शुरुआत और भारतीय बल्लेबाजी की तूफानी पारी को लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली: