IND vs ENG 5th T20I: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस तरह टीम इंडिया लगातार दूसरी बार सीरीज में पहले बैटिंग करने उतरेगी।
बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने की वजह बताते हुए कहा कि हमने सीरीज में कई मौकों पर अच्छा क्रिकेट खेला। हालांकि हमें इसे बेहतर तरीके से अंजाम देना चाहिए था। खेल के खास पलों को भुनाने की जरूरत है। टीम में अच्छा उत्साह है, यह एक अच्छा मैदान है और यहां बहुत अच्छा क्राउड है। दोनों टीमें बहुत शानदार हैं।
वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने बताया कि वो टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी चुनते। उन्होंने बताया, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, विकेट अच्छा लग रहा है। मुझे उम्मीद है कि बहुत ज्यादा ओस नहीं होगी। आज रात स्टेडियम खचाखच भरा होगा। हम चाहते हैं कि लड़के जिम्मेदारी लें, यही हमारी मांग है और यही वे कर रहे हैं। आप कभी-कभी असफल हो जाते हैं, खासकर जब आप उच्च जोखिम, उच्च दबाव वाला खेल खेलते हैं।
गौरतलब हो कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है। अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है। दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम में साकिब महमूद की जगह मार्क वुड टीम को मौका मिला है।
भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।
मालूम हो कि टीम इंडिया ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। हालांकि, इसके बावजूद मेजबानों की कोशिश इस मुकाबले में जीत दर्ज करने की होगी। वहीं, इंग्लिश टीम इस मैच में टीम इंडिया को पराजित करके सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।