Most Batters with 400-plus scores Test Series: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। ये भी एक बड़ी वजह रही कि इस सीरीज को फैंस का इतना ज्यादा प्यार मिला है। इस सीरीज में 5 या सिर्फ 6 नहीं बल्कि कुल 9 बल्लेबाजों ने 400 से अधिक रन बनाए, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले आखिरी बार किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों ने 400 से अधिक रन 1993 में एशेज में बनाए थे। उस सीरीज में 8 बल्लेबाजों ने 400 प्लस रनों का आंकड़ा पार किया था।एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 9 बल्लेबाजों ने बनाए 400 से अधिक रन बता दें कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कुल 9 बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की। इसमें पांच भारतीय और 4 इंग्लिश प्लेयर्स शामिल हैं। इन प्लेयर्स में शुभमन गिल (754), केएल राहुल (532), रवींद्र जडेजा (516), ऋषभ पंत (479), बेन डकेट (462), जो रूट (455*), जेमी स्मिथ (432), यशस्वी जायसवाल (411) और हैरी ब्रूक (409*) का नाम शामिल है। शुभमन गिल रहे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल रहे। उन्होंने 10 पारियों में 75.40 की बेहतरीन औसत से 754 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले। 269 रन गिल का सर्वाधिक स्कोर रहा, जो उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था। गिल ने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन की मदद से कई पुराने रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ाईं। ओवल टेस्ट में दोनों टीमों के बीच हो रही है कांटे की टक्कर इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल में हो रहा है, जिसका आज चौथा दिन है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट रखा है। पहले दिन लंच ब्रेक से पहले इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 164 रन बना लिए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 170 रनों से ज्यादा की जरूरत है।