IND vs ENG Live Telecast Details : भारतीय टीम काफी समय के बाद टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देने वाली है। यही वजह है कि फैंस बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला इडेन गार्डेन में खेला जाएगा और इसके लिए दोनों ही टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड से टक्कर लेने के लिए उतरेगी। ऐसे में काफी धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।
भारतीय टीम में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि एक लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान खेला था और उसके बाद से अब जाकर वो खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में सबकी निगाहें मोहम्मद शमी पर होंगी कि वो किस तरह का प्रदर्शन इस सीरीज में करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से मोहम्मद शमी का पूरी तरह से लय में होना जरूरी हो जाता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज को लेकर फैंस के अंदर काफी उत्साह है। इसकी वजह यह है कि इस सीरीज के दौरान उन्हें खूब चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि इन मुकाबलों को वो कब और कहां देख सकते हैं। हम आपको इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के पूरे लाइव टेलीकास्ट के बारे में बताते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें कोलकाता में मौजूद हैं और अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। मैच को शाम 7 बजे से शुरु होंगे और 6:30 पर टॉस हो जाएगा। अगर इन मैचों के लाइव टेलीकास्ट की बात करें तो इसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं अगर मोबाइल पर मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर हॉटस्टार ऐप पर इसे देखा जा सकता है। जबकि जिनके पास फ्री डीटीएच है वो मैचों को मुफ्त में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।