भारतीय पारी के दौरान दो गलत फैसलों के कारण अंपायर पर फूटा फैंस का गुस्सा, सहवाग ने भी उड़ाया मजाक 

भारत-इंग्लैंड मुकाबले में अंपायरिंग पर खड़े हुए सवाल
भारत-इंग्लैंड मुकाबले में अंपायरिंग पर खड़े हुए सवाल

भारत (Indian Team) और इंग्लैंड (England Team) के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185-8 का स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत ही भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि भारतीय पारी के दौरान तीसरे अंपायर वीरेंदर शर्मा के दो फैसले ऐसे थे जिसने सभी को हैरान कर दिया और इसी वजह से उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हुई।

दरअसल 14वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने फाइलेग की तरफ शॉट खेला, जिसे डेविड मलान ने पकड़ा था। हालांकि सॉफ्ट सिगनल जरूर आउट दिया गया था, लेकिन जब थर्ड अंपायर रिप्ले को देख रहे थे तो साफ दिख रहा था कि गेंद जमीन पर टच हुई है। इसके बावजूद कई रिप्ले देखने के बाद भी अंपायर ने ऑनफील्ड कॉल को कायम रखते हुए आउट दिया।

इसके बाद आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला, जिसे आदिल रशीद ने पकड़ लिया था और रिप्ले में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनका पैर रोप्स पर टच हुआ। हालांकि एक बार फिर बल्लेबाज को आउट दिया गया।

इन दोनों फैसलों के कारण ही भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 में अंपायर काफी आलोचना का शिकार हुए:

Quick Links

Edited by Narender
Be the first one to comment