IND vs ENG head to head record in ODIs: भारत अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट में 8 मैच होने हैं। इस दौरान 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। टी20 सीरीज का समापन हो चुका है, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 4-1 के अंतर से इंग्लैंड को धूल चटाई। अब इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन होना है, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी और आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। पहला वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है और इसके लिए दोनों ही टीमें वेन्यू पर पहुंच गई हैं।
भारत और इंग्लैंड लंबे समय बाद एक-दूसरे के सामने वनडे फॉर्मेट में टक्कर लेंगे। इनके बीच आखिरी वनडे मैच 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। फैंस दोनों टीमों की टक्कर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में हम आपको वनडे में इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड का जिक्र करने जा रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में है भारत का पलड़ा भारी
वनडे फॉर्मेट में भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे पहला मैच साल 1974 में खेला गया था और आखिरी बार टक्कर 2023 में हुई थी। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 107 बार वनडे में भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें टीम इंडिया ने 58 मैच अपने नाम किए हैं, वहीं इंग्लैंड को 44 मैच जीतने में सफलता हाथ लगी है जबकि 2 मैच टाई रहे हैं और 3 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। अगर बात की जाए भारत में खेले गए वनडे मैचों की तो इस दौरान 52 मैचों में टीम इंडिया ने 34 मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड ने 17 मैचों में बाजी मारी है जबकि 1 मैच टाई रहा। पिछले 5 वनडे मैचों के नतीजों पर नजर डाली जाए तो इंग्लैंड को सिर्फ 1 जीत नसीब हुई है। ऐसे में टीम इंडिया को वनडे सीरीज में जीत का प्रबल दावेदार कहना गलत नहीं होगा लेकिन इंग्लैंड को भी कम नहीं आंका जा सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
6 फरवरी - पहला वनडे, नागपुर
9 फरवरी - दूसरा वनडे, कटक
12 फरवरी - तीसरा वनडे, अहमदाबाद